जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देशन के क्रम मे सहायक आयुक्त आबकारी आयुक्त सुधांशु सिंह ने जानकारी देकर बताया कि समस्त ग्राम प्रधानो को जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से संदेश दिया जा रहा है कि बहराइच जनपद मे विशेष प्रवर्तन दल चल रहा है इस दल मे सभी छः टीमो संयुक्त छापेमारी की जा रही है यदि ग्राम प्रधान के अगल बगल मे कोई अवैध शराब का निर्माण बिक्री या भंडारण कर रहा है तो इसकी सूचना अपने सम्बन्धित थाने या जनपद के अधिकारी के विभाग को तत्काल दे,सूचना देने पर सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा ,त्योहार मे यह चेतावनी दी जा रही है कि अवैध शराब का सेवन कतई न करे उनकी जान को खतरा हो सकता है ,अवैध शराब मे लिप्त जो पकडा गया विभाग द्वारा सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही करेगा। मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।