*गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़*
*गढ़मुक्तेश्वर के सीएचसी में बिजली की दिक्कत से परेशान होकर अंधेरे में डॉक्टर सुन रहे मरीजो की परेशानी मोबाइल की टॉर्च जलाकर*
हम आपको बतादे जनपद हापुड़ की सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर में मरीज और सरकारी कर्मचारी हुए परेशान। बिजली की दिक्कत से जहा बिजली 24 घण्टे होनी चाइये वहा बिजली होती रहती गुल इस तरह की दिक्कत से आये दिन रहते है परेशान। जहां सरकारी कर्मचारी व मरीजो को होती रहती है परेशानी । इस तरह के आये दिन होती रहती है समस्या जो कि मरीजो की परेशानी सुनते है सरकारी डॉक्टर मोबाइल की टोर्च जलाकर इस तरह की पहले भी कई बार शिकायत आयी थी। सीएचसी प्रभारी दिनेश भारती से बिजली की परेशानी की जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि बिजली की दिक्कत तो होती रहती है और उनसे पूछा कि जनरेटर क्यों नहीं चलवाते हो और उन्होंने कहा है कि डीजल खत्म हो रहा है अभी मंगवाते है ऐसे क्यो सीएचसी में डीजल की दिक्कत क्यों है यह तो सरकारी महकमा है इस महकमे में डीजल क्यों नहीं है अब देखने वाली बात होगी कि इस अंधेरी नगरी में सरकारी महकमा नाकाम क्यो हो रहा है कि सरकारी कर्मचारी व मरीज इस तरह होते रहेंगे परेशान इस तरह की परेशानी से सरकारी महकमा मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों की परेशानी सुनते रहेंगे। बिजली की परेशानी को दूर करने के लिए शासन- प्रशासन क्या एक्शन लेता है जो इस तरह की दिक्कत को दूर करने में क्या कामयाबी मिलती है।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद