करीब हफ्ते भर से लापता 14 वर्षीय युवक, परिवार को सता रही अनहोनी की शंका ।
गुजरात:– करीब एक हफ्ते से लापता युवक के पारिवारिक जनों में भिन्न-भिन्न तरीके की संख्या पनप रही हैं । आपको बताते चलें कि 8 जनवरी 2024 से लापता प्रेम कुमार सिंह उम्र करीब 14 वर्ष।
गंस सुजुकी रिपोर्ट सूरत के पुलिस स्टेशन सचिन जीआईडीसी सूरत को दे दी गई है ।
लेकिन अभी तक 5 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को निराशा ही हाथ लगी है ।
14 वर्षीय युवक की तलाश में पारिवारिकजन एवं पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है लेकिन अभी तक किसी भी तरह से युवक की कहीं से जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है ।
अभी तक लापता प्रेम कुमार की कहीं से भी खबर सुध ना मिलने के कारण परिवार में भिन्न-भिन्न तरीके अनहोनी शंका जताई जा रही है ।
लापता प्रेम कुमार के परिवरीजन एवं पुलिस फोर्स युवक की तलाश में जुड़े हुए हैं साथ ही संपर्क सूत्र, एवं लापता प्रेम कुमार की फोटो भी जारी किया गया है ।
91725 77657, 95108 38480
यदि किसी व्यक्ति को कहीं पर भी दिखाई देता है तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं ।
प्रेम कुमार की सूचना देने वाले को उचित इनाम देने का भी निर्णय लिया गया है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़