शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, आगंतुको के लिए पेयजल, बैठने इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप निबन्धक कार्यालय सदर बहराइच का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने रेण्डमली कुछ रजिस्टरी का भी अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प शीलभद्र चन्द्र को निर्देश दिया कि रजिस्ट्री कार्यालय आने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल व बैठने के बेंच, छाया इत्यादि की समुचित व्यवस्था की सुनिश्चित करा दी जाय। जिससे रजिस्ट्री कार्यालय आने वाले लोगों को पेयजल, बैठने, छाया इत्यादि किसी प्रकार की असुविधा न रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।