आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस,
आगरा पुलिस द्वारा एक वर्ष में 70 हजार वेरिफिकेशन किए गए,
15 दिन के अंदर होंगे सभी तरह के वेरिफिकेशन,
10 दिन में केरेक्टर, किराएदार, सर्विस मैन सहित सरकारी जॉब के होंगे वेरिफिकेशन,
पुलिस के अधिकारियों द्वारा 5 हजार से ज्यादा एनओसी दी गई,
घर घर एफआईआर कॉपी पहुंचने की योजना भी हुई सफल,
अब घर पर या WhatsApp पर भेजी जाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट,
बढ़ते घरेलू मामलों की संख्या को कम करने को परिवार परामर्श केंद्र के ले रहे है मदद,
12 महीने में आईजीआरएस पोर्टल पर आई 57 हजार शिकायतें,
आईजीआरएस की शिकायतों को तत्काल निस्तारण की योजना हो रही तैयार,
बीडीएमएस एप के जरिए पुलिस कर्मियों की लगाई जा रही ड्यूटी,
ताजमहल के बाद अब अन्य संरक्षित स्मारकों पर बनाए जाएंगे हेल्प डेस्क,
देसी विदेशी पर्यटकों से लपको द्वारा ठगी रोकने को चलाया जाएगा बड़ा अभियान,
जुआ, सट्टा जैसी गतिविधियों में संलिप्त ना होने की 5 हजार 521 लोगों को दिलाई गई शपथ,
क्राइम दूर करने के साथ, जनता के हित में हर कदम उठाएगी आगरा पुलिस,





Updated Video