.गुजरात प्रदेश कोंग्रेस समिति द्वारा कोरोना महामारी मे जो व्यक्ति की मुत्यु हुई है उनके स्वजनों को डीजास्टर मेनेजमेंट २००३ एवंम डीजास्टर मेनेजमेंट २००५ के तहत जो मुवावजा मिलने हेतु ऐक न्याय यात्रा पत्रक भरने की मुहिम शुरू की है उसके तहत आज रोज सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के पुर्व मुख्य संगठक श्री चंन्दकिशोर राठीजी के मार्गदर्शन से ओर १५९-पुरब विधानसभा के पुर्व विधायक एवमं गुजरात प्रदेश कोंग्रेस सेवादल के महामंत्री श्री मनिषभाई गीलीटवाला की आगेवानी मे आज रोज तारीख:२३/०९/२०२१ के गुरुवार को सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल द्वारा :१५९-पुरब विधानसभा सुरत विस्तार में कोरोना महामारी के दरमियान जो लोग मुत्यु हुई है उनके स्वजनों को धर धर जाकर न्याय यात्रा के पत्रक भरे थे यह मुहिम मे सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के मुख्य सचिव श्री चंन्दैश सोपारीवाला सेक्रेटरी अली अहमद सरकार ओर अन्य सैनिकों हाजर रहे थे सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कोरोना से मुर्तुक हुए स्वजनों को कोंग्रेस पक्ष की ओर से कहाकी आपके इस दुखद समय में कोंग्रेस पक्ष आपके साथ है ओर आपको सहाय मीले उसके लिए कोग्रेस पक्ष पुरा प्रयास करेगी यह आसवासन दीया था ओर न्याय यात्रा के पत्रक के बारे में सविस्तार माहितगार कर पत्रक भरके माहिती जमा ली थी
लि:आपका भवोदय
संतोष पाटील
मुख्य संगठक
सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़