बढ़ती गर्मी से लोग परेशान, वही दूसरी ओर पुलिस कर रही अपना काम
दिन प्रति दिन बढ़ते तापमान से आम जन मानस का जीवन अस्त व्यस्त
होता सा नज़र आ रहा है बीते कई दिनों से आगरा का अधिकतम
तापमान 45° (Digree) तक पहुँच गया हैं..सुबह 09 बजे से शाम 05
बजे तक लोगो ने अपने घर और दफ़्तरो से निकलना बन्द कर दिया है
बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए आम जन मानस ने कूलर और ए सी का
सहारा लेना अनिवार्य हो गया हैं… तो वही दूसरी ओर उत्तरप्रदेश पुलिस
अपने काम मैं पूर्ण रूप से लगी हुई हैं…
जी हाँ यह नज़ारा हैं आगरा फ़ोर्ट से बिजलीघर जाने वाले रास्ते का जहाँ
ताप्ती धूप मै आगरा के ट्रैफिक पुलिस कर्मी टी एस यातायात
पुलिसआई अमित कुमार और दीवान ओमवीर प्रजापति अपनी सेवाएं
जनता को दें रहे हैं, वो भी ये सोचे बगैर कि इस गर्मी से उनके स्वस्थ को
हानि पहुँच सकती हैं
आपको बता दें जहाँ एक ओर दिन पे दिन गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा हैं
भीषण गर्मी के चलते लोगो ने घरों से बाहर तक निकलना बन्द कर दिया हैं
तो वही दूसरी ओर इन पुलिस कर्मियों को सलाम..
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद