डीबीबीएनल कार्यालय में एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्या के निष्पादन को लेकर एमडी अमित किशोर के साथ बैठक कर बिजली आपूर्ति सहित जन समस्याओं को लेकर चर्चा कर समाधान की बात कही। विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने एमडी अमित किशोर से देहात में जर्जर विधुत तार बढ़वाए जाएं, नीचे लटके तारों को दुरुस्त किया जाए, क्षेत्र की जनता को निर्धारित विधुत आपूर्ति की जाए तथा जिसकी प्रतिदिन मोनिटरिंग भी कराई जाए। उपभोक्ताओं की समस्याओं को समय पर निस्तारित की जाएं। कुरगवां फीडर पर 5 एमबीए के स्थान पर 10 एमबीए का ट्रांसफर लगाया जाए। बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन ना काटे जाएं तथा आरसी ना निकली जाए, जल्द हो ओटीएस आने की संभावना है जिसका उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके। समय समय पर देहात में शिविर लगा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी जाएं तथा विधुत सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी भी दी जाए, उपभोक्ताओं पर मुकदमा नहीं लिखाया जाए उन्हें बकाया जमा करने का मौका दिया जाए। किसानों के कनेक्शन पर मीटर सिर्फ ऊर्जा की खपत मापने के लिए लगाए जा रहे हैं। बिजली बिल से इसका कोई संबंध नहीं है। किसानों से पहले की तरह फिक्स दरों पर ही बिजली बिल वसूले जाएंगे यह जानकारी भी बिजली विभाग द्वारा लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित हो।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़