रूनकता। आगामी दशहरा पर्व एवं ईद को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक में शांति सौहार्द का पाठ किया गया।
कस्बा रूनकता में पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित की अध्यक्षता रूनकता चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने की, उन्होंने सर्व समाज के लोगों से आगामी गंगा दशहरा पर्व एवं बकरा ईद को लेकर चर्चा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी को शांति हार्दिक का पाठ पढ़ाया।
गंगा दशहरा पर्व को लेकर चर्चा करते हुए अवैध प्रबंधों को लागू करने को लेकर जाम की स्थिति न बने और गंगा दशहरा पर्व को सफल बनाने के लिए मुस्लिम समाज से अपील की जाए।
बकरा ईद को लेकर मुसलमानों में खून न बाए और बकरा ईद की नमाज मस्जिद में ही अदा की जाए इसे लेकर मुस्लिम एवं हिंदू समाज ने दोनों पर्व भाईचारे के साथ कुशलपूर्वक कराने की बात कही। इस दौरान शनि देव समिति के अध्यक्ष आसा धाकरे, छोटी मस्जिद के इमाम साहब, ताज भाई, जय सिंह परमार, प्रमोद सिकरवार, खैर भाई, किशन ठाकुर, पद्म सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद