आखिर आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं ऐसा क्या हुआ जहां पर बच्चों
को सिखाए गए गुर
हापुड़: सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर से अग्निशमन प्रभारी पहुंचे अपनी टीम के साथ, जहां पर अग्निशमन विभाग के द्वारा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को आग लग जाने की बढ़ घटनाओं के बारे में बताया तथा घर में रखी रसोई घर की गैस में लगी आग के बारे में जैसी घटनाओं को लेकर आपातकाल स्थिति में आग से कैसे बचा जाए, तो वहीं गढ़मुक्तेश्वर अग्निशमन प्रभारी अधिकारी रौदास सिंह , लीडिंग फायरमैन उत्तम कुमार, फायरमैन यतेंद्र शर्माने बताया कि सिलेंडर में आग लगे कई दफा है बड़े हादसे हो जाते हैं ऐसे हादसों की कई बार सूचना सभी को मिलती रहती है हालांकि सिलेंडर में आग लगने के हादसे को आसानी से रोका जा सकता है, बताया गया है कि कई बार आग लगने की स्थिति में लोग घबरा जाते हैं और किसी गलती की वजह से हादसा हो जाता है, जबकि सिलेंडर की आग को सेकंड में आसानी से बुझाया जा सकता है, •सिलेंडर में यहां लगती है आग सिलेंडर में आग उसी जगह लगेगी जहां से एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है, यानी आगे सिलेंडर की नॉब या फिर पाइप लीक होने वाली जगह से भी खतरा हो सकता है, एलपीजी गैस की खास बात है कि यह रिवर्स में आग नहीं पकड़ती, साथ ही गैस जिस हिस्से में फैलती जाएगी इस हिस्से में आग भी लगती जाएगी, गैस सिलेंडर में लगी आग को बड़े ही आसानी से आप बुझा सकते हैं, जिसमें गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग जाती है ऐसे में आग को बुझाया काफी मुश्किल काम होता है ऐसी स्थिति में निपटने के लिए आपको गैस सिलेंडर को किसी खुली जगह पर ले जाकर उसे पर पानी से भीगा हुआ कपड़ा डालना चाहिए , जिसके कारण आसानी से उसकी आग बुझ सकती है, तेरी दफा हम ऐसी घटनाओं को लेकर हॉपलेस हो जाते हैं हमें अपने आप को कंट्रोल में रखना चाहिए, और बड़े ही प्यार से इस घटना को हम स्वयं रोक सकते हैं, गैस सिलेंडर के ऊपर कंबल या बेड शीट लपेट देने से भी आग बुझ जाती है, तो वही विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सभी ने अग्निशमन विभाग की बातें बड़े ही गौर से सुनी एवं विस्तार पूर्वक उन्होंने अग्निशमन के अधिकारियों को आग बुझाते भी देखा, तो वही बच्चों के चेहरे पर काफी खुशी भी नजर आई,जहां पर मौजूद रहे आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक नीटू उर्फ संदीप कुमार, प्रधानाचार्या श्रीमती ग्रीष्मा कपूर, उप प्रधानाचार्य नवनीत शर्मा, कोऑर्डिनेटर संतवीर सिंह आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।





Updated Video