आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को 56 लोकसभा क्षेत्र बहराइच के सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड ने सीमा पर देश की रक्षा में तैनात शहीद हुए नौजवान दिलीप कुमार निषाद (अग्निवीर) के घर गुरघुटटा गाँव में शहीद के घर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि आपके परिवार के लिए हम हमेशा आपके साथ हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह मण्डल अध्यक्ष अरविंद चौधरी नगर पंचायत रुपईडीहा अध्यक्ष उमाशंकर वैश्य , भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता, कल्याण सिंह ,राजेश सिंह, संतोष सिंह ,अमित चौधरी, ओंकार गोंड ,सहित मंडल के सभी पदाधिकारी व ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।