साढे छह करोड़ से जनकपुरी में बहेगी विकास की गंगा 50 लाख की लाइट के अलावा सीवर, नाली, सड़कों किया जाएगा दुरुस्त, श्रद्धालुओं को सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षित किया जाएगा कोठी मीना बाजार का नाला

साढे छह करोड़ से जनकपुरी में बहेगी विकास की गंगा

 

50 लाख की लाइट के अलावा सीवर, नाली, सड़कों किया जाएगा दुरुस्त, श्रद्धालुओं को सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षित किया जाएगा कोठी मीना बाजार का नाला

 

आगरा। नगर निगम कोटी मीना बाजार, शाहगंज क्षेत्र में सज रही जनकपुरी में 6 करोड़ के विकास कार्य कराएगा। जिसका शिलान्यास आज मेयर हेमलता दिवाकर ने विधि विधान के साथ किया। कहा कि 6 करोड़ के विकास कार्यों के अलावा 50 लाख का बजट क्षेत्र में लाइट के लिए पास किया गया है। सियाराम राम के काज में यदि बजट की और आवश्यकता हुई तो उसे भी पूरा किया जाएगा। किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर व जनकपुरी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मेयर का स्वागत राम नामी पटका पहनाकर किया। जनकपुरी आयोजन समिति के संयोजक गौरव राजावत व राहुल चतुर्वेदी कहा कि समिति द्वारा महापौर को क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए गए थे। जिन्हें स्वीकार किए जाने पर समस्त आयोजन समिति उनका आभार व्यक्त करती है। बताया कि सबसे बड़ी समस्या कोठी मीना बाजार का नाला था, जिसे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया है। संयोजक हेमन्त भोजवानी व अनुराग उपाध्याय ने बताया कि जनकपुरी महोत्सव को लेकर समस्त क्षेत्रीय लोग उत्साहित हैं और सहयोग कर रहे हैं। मेयर द्वारा विकास कार्यों के लोकापर्ण से पूर्व आचार्य राहुल रावत ने विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संचालन गौरव राजावत ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश शर्मा, डीके तिवारी, बल्ले भाई, अंकित पटेल, महेश सारस्वत, मनोज वर्मा, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

 

जनकपुरी क्षेत्र में होने वाले प्रमुख विकास कार्य

-रुई की मंडी फाटक से रुई की मंडी चौराहा से शाहगंज चौराहा तक सड़क निर्माण।

-लोहामंडी जोन के तहत जनकपुरी क्षेत्र में आने वाले मार्गों पर डिवायडर की मरम्मत, रंगाई पुताई।

-सीडीओ तिराहे से साकेत चौराहे तक दोनों साइड इंटरलाकिंग।

-ताज मैरिज कॉम्पलैक्स के सामने जल निकासी के लिए क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत।

-साकेत स्कूल के आस-पास हॉटमिक्स से सड़क सुधार।

-रुई की मंडी कलारी वाली गली सीसी फर्श व नाली निर्माण।

-राजा जनक के निवास गली में इंटरलॉकिंग, टाइल्स द्वारा निर्माण।

– इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सीसी कार्य, सड़क पर पैच वर्क, नालों की दीवारों का निर्माण, नाली व पुलिया निर्माण आदि शामिल रहेंगे।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल

    आगरा से बड़ी खबर एत्मादपुर में कंप्यूटर कोचिंग जा रहे छात्र हुए हादसे का शिकार सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल आवारा गौवंश की टक्कर…

    अलीगढ की छर्रा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण मासिक बैठक आयोजित की गई

    अर्जुन रौतेला संवादाता। अलीगढ की छर्रा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण मासिक बैठक आयोजित की गई। बरला मोड़ स्थित सत्यदेव नेताजी के कार्यालय पर आयोजित इस बैठक की…

    Leave a Reply