
आज माननीय कैबिनेट मंत्री जल शक्ति श्री सी आर पाटील के कर कमलो द्वारा सुरत महानगर पालिका के टी पी स्कीम नंबर 08 उमरवाड़ा फाइनल प्लॉट नंबर 64 सहारा दरवाजा सेमिने र हॉस्पिटल कंपाउंड में पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 32.7 करोड़ के खर्च से बने 16 मंजिला इमारत पीजी हॉस्टल का उद्घाटन संपन्न हुआ सूरत महानगरपालिका ने शहरी जनों को उत्तम सुविधा पूरा करने के लिए सालों से प्रयत्नशील रहा शहर के लोगों को उच्च शिक्षा वेद की सुविधाओं और कम खर्चे में मोहैया कराया जा सके और सभी नागरिक इस सुविधा का फायदा उठा सके इस उद्देश्य से साल 2004 में 1500 ओपीडी क्षमता होने वाली ने सैमी नेर मेडिकल कॉलेज अंदाजीत वार्षिक १०० अंडरग्रैजुएट विद्यार्थियों का इंटेक् कॉलेज चालू किया गया जो कि पिछले 20 सालों में शहर के लोगों सुविधा देने में समर्थ थी समय के साथ बढ़ रही पेशेंट की भीड़ और अन्य सुविधाओं के मध्य नजर मेडिकल कॉलेज में सर्जरी रेडियोलॉजी ऑर्थोपेडिक जैसी अन्य सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video