के. एस. पब्लिक इण्टर कॉलेज ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती
आगरा संवादाता। आज के. एस. पब्लिक इण्टर कॉलेज, नंदलालपुर, हाथरस रोड़ आगरा में देश के दो महान सपूतों की जयंती विद्यालय प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रबंधक सत्य प्रकाश उर्फ संजय सर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संजय सर ने कहा कि हमको महात्मा गांधी जी के तीन बंदरों वाले विचारों को जीवन में आत्मसात करने चाहिए, यानि किसी की बुराई नहीं करनी है, बुरा नहीं देखना और किसी की बुराई भी नहीं सुननी है हमको केवल सत्यपथ पर चलते हुए अहिंसावादी व्यक्तित्व से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना है।
कॉलेज की प्रधानाचार्या हेमलता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे विद्यालय में ऐसी दो महान शख्शियतों की जयंती मनाई गई है, जिन्होंने सादगी से जीवन यापन करते हुए देश को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, नैतिकता, मानवता का संदेश दिया, हमको गर्व है कि आज हम सभी उनकी जयंती को मना रहे हैं।
कॉलेज के अध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि गांधी जी के अहिंसावादी व्यक्तित्व को समझने के लिए केवल इतना समझना होगा कि उनके पास सदैव लाठी रहती थी, लेकिन उन्होंने इस लाठी का इस्तेमाल कभी किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, मनोज कुमार, जय प्रकाश, रचना शर्मा, जय बघेल, शीतल सिंह, निशा तोमर, सरिता बघेल, आराधना जोशी, रीना कश्यप, रेनू बघेल आदि का सहयोग रहा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद