उत्कल ब्राह्मण परिवार चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 125यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, इसमें मुख्यअतिथि स्वरूप सूरत भाजपा के महा मंत्री श्री प्रदीप सिंह राजपूत, हजीरा शेल कंपनी के डायरेक्टर श्री धीरेन्द्र मिश्रा, सूरत शहर कांग्रेस के प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत, सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 29 के वार्ड प्रमुख श्री आधार भाई यश पाटिलओडिशा समाज के अग्रणी अभीमन्यू जेना, प्रदीप साहू, पूर्व शासक पक्ष नेता गिरिजा शंकर मिश्रा, दंडक श्री विनोद पाटील उपस्थित रहकर लोगों का हौसला बढ़ते हुए लोगों से रक्तदान करने से क्या फायदा होता है समझाते हुए रक्तदान करने की अपील की से लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्तदान कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लिया
उत्कल ब्राह्मण परिवार चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्री भार्गव पंडा, महामंत्री श्री संतोष पाणिग्रही, कोषाध्यक्ष श्री रश्मि पाणिग्रही मार्गदर्शक श्री चित्रसेन पाढ़ी, प्रियरंजन रथ समेत सभी सदस्यों की सहकार में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, सभी को रक्तदान सार्टिफिकेट समेत संतोष जनक गिफ्ट देकर सम्मानित किया एवं सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी रखा गया, उत्कल ब्राह्मण परिवार चेरिटेबल ट्रस्ट की इस प्रकार मानव सेवा कार्य क्रम करते आ रहा है
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद