।। कोसी कलां ।।
*लखनऊ और फरीदाबाद की टीम के मध्य हुआ कड़ा मुकाबला, फरीदाबाद ने 6 विकेट से जीता मैच*
बुधवार को हिन्दू इण्टर कॉलेज के मैदान में गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में श्री रतिराम सरपंच जी की स्मृति में आयोजित 38वे अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां लीग मैच किंग्स इलेवन लखनऊ और विजय यादव एकेडमी फरीदाबाद के मध्य खेला गया। आज का मैच खराब मौसम के चलते 18 –18 ओवर का खेला गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि *कर्मवीर चौधरी* जी ने टॉस उछाल कर किया। टॉस लखनऊ की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गोल्डन क्रिकेट क्लब के पदाधिकारीयों द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम ने पहले 4 ओवर में 31 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की, उसके बाद विजय यादव एकेडमी फरीदाबाद की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट ले कर लखनऊ की टीम को निर्धारित 18 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट कर दिया।
करण शुक्ला ने 29, शिवा शुक्ला ने 19,सुमित कुमार ने 10 रन बनाए, पीयूष गिरधर ने 3,आयुष और सैंडी ने 2–2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदाबाद की टीम ने धीमी सधी हुई शुरुआत की उसके बाद बल्लेबाज घनश्याम ,अखिल और पीयूष ने अच्छी बल्लेबाजी कर फरीदाबाद की टीम को जीत की दहलीज पर रख दिया अंत में घनश्याम ने लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
घनश्याम ने 42 पीयूष ने 28 और अखिल ने 22 रन बनाए, कुलदीप ने 2 सुमित ने 1 विकेट लिया। विजय यादव एकेडमी फरीदाबाद की टीम ने आज का मैच 6 विकेट से जीत लिया। आज का प्लेयर ऑफ द मैच पीयूष गिरधर को दिया गया।
*कल का मैच उत्तराखंड और पिछले वर्ष की विजेता टीम अलीगढ़ के मध्य खेला जाएगा*
इस मौके पर गोल्डन क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, संरक्षक विवेक चौधरी प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मुकुंद,मीडिया प्रभारी जिब्रान हुसैन एड., रोहताश चौधरी, महेंद्र चौधरी, मयंक प्रताप,तन्मय चौधरी,जीतू पंडित, अप्पू खान,डॉक्टर रामवीर,दीपक कुमार, भरत चौहान, नरेश अत्री एडवोकेट, सुभाष शर्मा एडवोकेट,वसीम,कुलदीप चौधरी, देवकीनंदन,पप्पू खान,आदि मौजूद रहे।
*चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।*
*मो.न. – 8279987958*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद