आगरा:– अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अंतर्गत राजपुर महिला मंडल आगरा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय रकाबगंज के लगभग सौ विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया ।
प्रत्येक वर्ष की तरह संस्था द्वारा जनवरी माह में दान पुण्य का कार्य किया जाता है, जिसके क्रम में संस्था संस्थापिका दीपिका डॉ प्रवीण, संस्था अध्यक्ष गीता आजाद गुप्ता एवं सचिव अनुराधा किशन,रीता अनिल,रूपम विशाल,आगरा मंडल मंत्राणी सिंधु राजेश, गीता किशन,मधु अजय,मनीषा मनोज की उपस्थिति मुख्य रही, कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की और से एआरपी कर्ण सिंह धाकड़ द्वारा संस्था के पदाधिकारियो को धन्यबाद दिया गया ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज उपाध्याय व शिक्षिका यज्ञवती शर्मा और अलका श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था की गई*
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद