*रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आज बीपीईएस तृतीय वर्ष की छात्रा निशाता तोमर को सम्मानित किया गया।*
आपको बतादे की जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रॉड नानपुर में स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आज बीपीईएस तृतीय वर्ष की छात्रा निशाता तोमर को सम्मानित किया गया। निशाता ने कल दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रीतविहार में आयोजित हुई, District Athletics Meet-2021 की शॉट पुट (Under 20 Girls )की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० गंगादास सिंह ने कहा कि हमारे पार प्रतिभाओ की कमी नहीं है आवश्यकता है ऐसी प्रतिभाओ को खोज कर मार्गदर्शन देने की।
प्राचार्य महोदय ने निशाता को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके सवर्णिम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ० पवन तोमर जी , आर आई टी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ० ज़फर वसी, चीफ प्रॉक्टर गुरमेहर खरे, डीन सारिका गर्ग, अकैडमिक डीन अश्वनी मिश्रा, शैंकी त्यागी, विकास मोहन, साकिर अली, राजकुमार वर्मा, अनुज चौहान, ममता कोहली, डॉ० पूनम तेवतिया, इरम राजपूत, कविता रानी एवं अन्य सभी अध्यापक अध्यपिका उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद