अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। दिनांक 26 जनवरी 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सेमरा, खंदौली, आगरा में हर्ष उल्लास, धूमधाम, उमंग, उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण समुदाय के वरिष्ठ जनों अभिभावकों शाहिद खान, करणवीर सिंह व अन्य महिला अतिथियों, गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में पहुंचकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन गीतू तिवारी (सहायक अध्यापिका, हिंदी) ने प्रभावी निर्देशों के द्वारा किया। विशिष्ट अतिथियों समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व निर्धारित यूनिफॉर्म में सुसज्जित विद्यार्थियों की प्रेरक उपस्थित में मां सरस्वती की पावन प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा ध्वजा फहराया, सलामी राष्ट्रगान देशभक्ति के गगन भेदी गुंजायमान नारों के के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन अर्थशास्त्र प्रतिभावान प्रवक्ता रेनू जायसवाल द्वारा सरस्वती वंदना, विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति, साथ ही देशभक्ति गायन, नृत्य, संगीत, नाटिका, भाषण इत्यादि की भावमय प्रस्तुति दी गई। इतिहास की प्रवक्ता डॉ. लक्ष्मी देवी सैनी द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक महत्व गणतंत्र के अर्थ , स्वरूपभारतीय स्वतंत्रता संग्राम का संक्षिप्त विवरण, संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणतंत्र स्थापना में विभिन्न महापुरुषों के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ .गोपाल दास शर्मा द्वारा भी भावातिरेक मनःस्थिति के साथ “मेरी मातृभूमि मंदिर ” है गायन के साथ सभी को संबोधित करते हुए आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों का परम आभार व्यक्त किया गया। विद्यार्थियों को उनकी अद्वितीय प्रस्तुति के लिए कक्षा 12 के विद्यार्थी गुलफान के पिताजी के द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को पारितोषिक भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन बिंदु पर सभी अतिथियों विद्यार्थियों शिक्षक शिक्षकों को मिष्ठान बूंदी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में व्यवस्था व सहयोग में प्रवक्ताओं रिंकी शर्मा, रेनू जायसवाल, पूजा शर्मा, वर्षा वर्मा, मोनिका दीक्षित, डॉक्टर लक्ष्मी देवी सैनी, सहायक अध्यापिकाओं गीतिका सिन्हा, सुधा प्रभा, नीतू सिंह, शिल्की तोमर, गीतू तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।