नर सेवा ही नारायण सेवा है…भारतीय_वरिष्ठ_नागरिक_समिति भावना
लखनऊ *भावना* संस्था के निर्धन-जन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत, लखनऊ जनपद तथा पड़ोसी जनपद के ग्राम्यांचलों के निर्धन एवं असहाय निवासियों को शीतकाल में ठण्ड से बचाव हेतु ऊनी कम्बल वितरण किया जाता है। *भावना* के ग्राम्यांचल एवं निर्धन -जन सेवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दिनांक 28.01.2025 दिन मंगलवार को विकास खण्ड एवं तहसील मोहनलालगंज जनपद लखनऊ के ग्राम शेरपुर में शीतकालीन सहायता शिविर आयोजित किया गया।
कैम्प में प्रकोष्ठ के संयोजक ई0 सुधीर कुमार वर्मा, ई0 अमरनाथ धवन, श्री आदित्य प्रकाश सिंह, ई0 राम मूर्ति सिंह , ई0 विनोद कुमार कपूर, श्री सुनील कुमार उप्रेती एवं ग्राम के संभ्रांत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य श्री जगदीश सिंह, सुश्री स्वाति सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर #भावना के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम के चयनित गरीब बुजुर्गों, विकलांग एवं विधवाओं को शीत ऋतु में ठंड से बचाव हेतु 100 अदद नये ऊनी कम्बल वितरित किए गए। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
⭕⭕ *जय श्री राधे श्याम* ⭕⭕
भावना संस्था से कार्यों से प्रेरित होकर मुंबई की प्रख्यात एमबीए इंस्टीट्यूट के तीन छात्र श्री प्रांशु, सुश्री रिदा एवं सुश्री महिमा द्वारा भी अपने एक माह का एनजीओ के साथ प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ किया और भावना संस्था के क्रिया कलापों के बारे में जानकारी की और कार्यक्रम में सक्रिय योगदान किया। भावना संस्था उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
(कम्बल वितरण शिविर के कुछ दृश्य यथा उपरोक्त)
सुधीर कुमार वर्मा- संयोजक
Follow us :-![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/5296499_fb_facebook_facebook-logo_icon.png)
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/5296514_bird_tweet_twitter_twitter-logo_icon.png)
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/5296520_bubble_chat_mobile_whatsapp_whatsapp-logo_icon-1.png)
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/5296521_play_video_vlog_youtube_youtube-logo_icon.png)
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/5296765_camera_instagram_instagram-logo_icon.png)
![Prem Chauhan](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/1000173030-removebg-preview.png)
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240928_092758-1-266x300.jpg)
![admin](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2021/09/0-423_youtube-bell-icon-png-150x150.png)