महानगर अध्यक्ष अमित पांडे ने किया महानगर कार्यकारणी का विस्तार
सचिन राजावत TN NEWS24 संवाददाता आगरा। भारतीय किसान यूनियन ( शिव ) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिव प्रताप सिंह सिसोदिया, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रश्मि सिंह, राष्ट्रीय महासचिव हाजी राहत अली खान के निर्देश एवं राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश डॉ. प्रवीण कुमार शास्त्री की सहमति से आगरा महानगर के अध्यक्ष पंडित अमित पांडे के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कर महानगर कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें हिमांशु सिंघल को महानगर कोषाध्यक्ष, इंजीनियर विजय वर्मा को महानगर उत्तर विधानसभा का अध्यक्ष, दीपक शाक्य को महानगर महासचिव, मुकेश बघेल को सचिव, अशरफ सैफी को उपाध्यक्ष, मोहम्मद सद्दाम को दक्षिण विधान सभा का अध्यक्ष, मोहम्मद शकील को छावनी विधानसभा प्रभारी एवं आमिर को प्रभारी युवा मोर्चा महानगर नियुक्त किया है।
महानगर अध्यक्ष पंडित अमित पांडे ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे संगठन का मुख्य कार्य किसान, जवान, मजदूर, गरीब, महिलाओं आदि की आवाज को बुलंद करना है, यदि इनका कहीं भी शोषण होगा
तो भारतीय किसान यूनियन शिव का एक एक सदस्य सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगा। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि किसी भी दशा में हमको संगठन एवं भारतीय संविधान के विरूद्ध नहीं जाना है, हमको तो केवल तानाशाही लोगों से संवैधानिक अधिकारों के लिए देश के बहुजनों की आवाज बुलंद करनी है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद