सिर्फ महिलाओं हेतु पारुल फिटनेस सेंटर का कमला नगर में उद्घाटन 

आगरा। जनपद आगरा के कमला नगर में आज महिलाओं को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाने के लिए पारुल फिटनेस सेंटर का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपभोक्ता न्यायालय, मैनपुरी की जज नीतिका दास एवं सचिन बंसल क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम, आगरा मंडल आगरा ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

सचिन बंसल ने कहा जैसा कि आप सब विदित हैं कि यूनिसेफ जिम में महिलाएं अपने को काफी असुरक्षित महसूस करती हैं उसके उक्त के दृष्टिकोण रखते हुए कुछ सालों से एक नई पहल पारुल फिटनेस सेंटर ने की और आज उसको एक नए आयाम को स्थापित करते हुए लेटेस्ट टेक्निक्स के साथ पुनः स्थापित कर शुरुआत की गई है।

विशिष्ठ अतिथि नीतिका दास ने कहा कि वर्तमान में पुरुष जिम संचालकों द्वारा महिलाओं के साथ जाने अनजाने में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिससे महिलाएं स्वयं को असहज महसूस करती हैं, जिससे वह मानसिक अवसाद अथवा सामाजिक लोक लज्जा में खुद का संतुलित न रखने के कारण कुछ दिनों बाद ही वह जिम छोड़ देती हैं, जबकि पारुल फिटनेस सेंटर केवल महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर द्वारा फिटनेस एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य किया जाता है।

पारुल फिटनेस सेंटर की संचालिका पारुल अग्रवाल ने कहा कि आगरा को स्वस्थ बनाना है तो महिलाओं को खुद स्वस्थ रहना होगा, इसी में परिवार, समाज एवं राष्ट्र का भला होगा।

कार्यक्रम में मनोज जादौन (बुलेट शोरूम), राजेश पिप्पल, राजीव कुमार, कमल छाबड़िया, गौरव अग्रवाल आदि की उपस्थिति भी दर्शनीय रही।

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 88688688461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

    आज 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बहराइच के…

    बहराइच * नानपारा कोतवाली क्षेत्र में युवती की गर्दन कटी लाश की गुत्थी का पुलिस ने किया खुलासा – हत्यारा गिरफ्तार *मनोज त्रिपाठी.

    गर्दन कटी युवती की लाश की गुत्थी का खुलासा 72 घंटे मे किया गया पर्दाफाश बहराइच पुलिस व एस0ओ0जी 0टीम बहराइच जनपद मे थाना नानपारा के अन्तर्गत श्रावस्ती जिले के…

    Leave a Reply