
थाना हुजूरपुर के अंतर्गत ग्राम गौर पोस्ट कटका करगना हिसामपुर का ये मामला , सगीर और इसरायल के बीच जमीनी विवाद चल रहा है।
घटना से पूर्व पुलिस को दी गयी थी जानकारी , पुलिस पर लाफरवाही का लगाया परिजन ने आरोप , मामला रास्ते मे खूंटा में जानवर बांधने को लेकर हुए विवाद को लेकर बताया जा रहा है परिजनों ने इस मामले मे बाहर से कुछ लोगों का शामिल बताया जा रहा है , हुए इस विवाद मे फरसा व कट्टे का इस्तेमाल हुआ बताया गया परिजन जिसमे मैनुद्दीन, तौफीक, सोनू ,मूफीद 04 लोग घायल हो गये जिन्हें बहराइच के मेडिकल कालेज मे उपचार के लिए लाया गया। वही पर मृतक इसरायल पुत्र हबीब को गोली सीने पर लगने के कारण मौत हो गई । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video