
मौत का मंजर, मां धरती के सीने में खंजर
एत्मादपुर में आख़िर हो क्या रहा है…?
क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश, आगरा सांसद, केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल से करेंगे मुलाकात ।
रेलवे प्रोजेक्ट पर मिट्टी डालने के नाम से किसानों की जमीन हो रही बर्बाद।
सैकड़ों बीघा उपजाऊ जमीनों को खोद किया जा रहा बंजर।
उपजाऊ खेतों को बंजर बता कर हो रहा मिट्टी खनन, अनुमति के मानक रखे ताक पर।
मानक ताक पर रख खोदी जा रही मिट्टी,जमीन से सटे उपजाऊ खेत भी बर्बादी की कगार पर।
पीड़ित किसान प्रशासन से करेंगे शिकायत, लगाएंगे न्याय की गुहार।
कटान में आसपास के खेतों से लेकर रोड़ की पटरी तक को खोद डाला।
साथ में रेलवे प्रोजेक्ट की आड़ में डंपरों से निजी कार्यों के लिए भी डाली गई अवैध मिट्टी।
प्रोजेक्ट में कई पोकलेन मशीनों सहित दर्जनों डंपर हैं शामिल।
वहीं प्रत्यदर्शी किसानों के अनुसार दो दिन पहले खुदाई पॉइंट पर डंपरों की लापरवाही से युवक की हो गई थी मौत।
आगरा थाना बरहन के अमानाबाद के पास का मामला।





Updated Video