
शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च
रूनकता।आगामी पावन पर्व होली तथा रमजान माह के द्वितीय जुमा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी के अंतर्गत बुधवार को रूनकता पुलिस द्वारा क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए पैदल मार्च निकाला गया।
चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ गांव खडवाई, कस्बा रूनकता सहित आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान आमजन को शांति बनाए रखने की अपील की गई तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिए गए।चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक भी आयोजित की जा रही है, जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिकों व समुदाय के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर सहयोग लिया जा रहा है।
पुलिस की इस पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और कहा कि त्योहारों को मिलजुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाना ही हमारी साझा संस्कृति की पहचान है।
प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।





Updated Video