
रिपोर्ट लता ठाकुर
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 1 स्थित सामुदायिक भवन में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के निर्देशन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया साथ ही संगठन के संस्थापक स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी की पुण्यतिथि मनायी। सभी मौजूद लोगों ने आपस में फूलों से होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। धीरज सिंह ने बताया क्षत्रिय समाज के लोगों को एकजुट और जागरूक रहने की आवश्यकता है आज राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो क्षत्रिय समाज की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज का गौतम बुद्ध नगर में एक राष्ट्र स्तर का कार्यक्रम करने का एलान किया। जिसमें क्षत्रिय समाज के डबल्यू डबल्यू ई के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया जैसे महान शख्सियतों को शामिल किया जाएगा। जिस कार्यक्रम की तैयारियाँ अभी से बड़े स्तर पर शुरू की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवक आनंद वर्धन सिंह चंदेल ने अपने संबोधन में क्षत्रिय को एकजुट होने पर बल दिया। सभा का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ सतेंद्र चौहान और जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान ने किया।
मौके पर ठाकुर आलोक सिंह, कृष्ण कुमार सिंह व्यवसायी, करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालदेव रावल, बबलू रावल, जिला उपाध्यक्ष राम अवतार सोलंकी, अनूप सिंह राठौड़, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दलवीर सिंह शिशोदिया, सुभाष चौहान वरिष्ठ समाज सेवक, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यभान चौहान, डॉ हरि सिंह शेखावत, कवयित्री अंजली शिशोदिया, भाजपा की नेता ज्योति सिंह, विनोद भाटी, विक्रम भाटी, पवन भाटी मकनपुर आदि सैंकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।





Updated Video