
उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में श्री श्याम आस्था परिवार किरावली आगरा द्वारा बाबा श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने की कड़ी मे श्याम जगत प्रेमी भी पीछे नहीं है। बाबा श्याम के होने वाले मासिक संकीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से सभी श्याम प्रेमी अपने अपने स्तर पर सहभागिता कर इन धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुर जोर कोशिश कर रहे जिससे आने वाली पीढ़ियों मे सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलना संभव है।
इसी क्रम मे श्री श्याम आस्था परिवार मे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे फतेहपुर सीकरी सांसद श्री राजकुमार चाहर के भाई प्रमोद चाहर जी द्वारा बाबा श्याम की जोत प्रज्वालित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो वही भरतपुर से पधारे विकास सोनी,नरेश खत्री, नितिन शर्मा, विकास वर्मा व अंकित लवानिया द्वारा हारे के सहारे आजा, दीनानाथ मेरी बात जानी कौनी तेरे से, व अन्य श्याम भजनों से सभी श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम मे पधारे सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की उत्तम व्यवस्था भी सभी श्याम आस्था परिवार के सदस्यों के द्वारा की गयी।
इस मौके पर परिवार के अध्यक्ष सुमित मित्तल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। तथा संस्था के विपिन मित्तल,डॉ टी एन अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, वीरेंद्र सिंघल,प्रदीप जैन,मनीष अग्रवाल, मोहन मित्तल, सौरभ बंसल,दीपक गर्ग ,गौरव शर्मा, सुनील (सुन्ना पंडित ) हरेंद्र, लक्ष्मण, सोनू आदि बड़ी संख्या मे श्याम भक्त मौजूद रहे





Updated Video