अर्जुन रौतेला संवादाता। अरूण शर्मा ने अपने सभी पूर्व पदाधिकारीयों से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का साथ देने को कहा।
आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण शर्मा जी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारीयों की धन्यवाद बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय शमशाबाद रोड स्थित ओम श्री पैराडाइज रश्मि विहार कहरई मोड़ आगरा पर सम्पन्न हुई । बैठक में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपनी कमेटी के सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया।
कांग्रेस पूर्व जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पंडित पवन शर्मा के बताया कि कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी पूर्व पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा के मेरे जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए आप सभी ने मेरा जो साथ दिया उसके लिए मैं आप सभी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं । और साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष ने सभी अपने पूर्व पदाधिकारीयों से कहा कि आपके मन में जो भी मेरे प्रति श्रद्धा भाव, मान सम्मान रहा है वही श्रद्धा भाव, मान सम्मान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार जी के प्रति भी रहना चाहिए और हम सभी को उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर पार्टी को मजबूत करना चाहिए।
वहीं बैठक में उपस्थित कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रमोद कुमारी कुशवाह ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार के बारे में कहा कि उनको वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी उत्थान के बारे में विचार करना चाहिए।
बैठक का संचालक कांग्रेस वरिष्ठ नेता धर्मवीर शर्मा ने किया।
अन्य वक्ताओं में कमलेश मिश्रा, नवीन गर्ग, सत्येंद्र दुबे, धर्मवीर शर्मा, जगदीश लवानियां, हरीश शर्मा, पं.पवन शर्मा, पूर्व महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा रानी, सचिन ऋषि, राधेश्याम सिकरवार, ओमप्रकाश सिंह सिकरवार, चन्द्रशेखर सरपंच, देवेंद्र पचौरी, जगदीश लवानियां, दाऊदयाल तिवारी, विजेंद्र प्रसाद शर्मा, मनोज शर्मा, राधाकृष्ण सिकरौदिया, वीपी सिंह वघेल, राजेश कुमार, सोमेश बघेल, आशीष अग्रवाल आदि कांग्रेसियों ने भी अपने-अपने विचार रखे।





Updated Video