गुजरात प्रदेश अहमदाबाद वैष्णो देवी सर्कल सोला विवांता इंटरनेशनल स्पा में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का पड़ा छापा मलिक समेत अन्य तीन के खिलाफ कार्यवाही

१०/१२/२०२५ टी यन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी

गुजरात प्रदेश अहमदाबाद वैष्णो देवी सर्कल सोला पुलिस स्टेशन विस्तार में विवंता इंटरनेशनल स्पा – अवैध देहव्यापार का भंडाफोड़ विवंता इंटरनेशनल स्पा, फर्स्ट फ्लोर, रन स्केप बिल्डिंग, वैष्णोदेवी सर्कल, सोला़, अहमदाबाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), क्राइम ब्रांच अहमदाबाद दिनांक 08 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि सोला़ क्षेत्र में स्थित *विवंता इंटरनेशनल स्पा* में बॉडी मसाज की आड़ में *अवैध देहव्यापार (कुट्टन खाना)* चलाया जा रहा है।सूचना की पुष्टि हेतु दो पंचों की उपस्थिति में *डमी ग्राहक* भेजा गया। उसकी तरफ से संकेत मिलते ही AHTU की टीम ने स्पा पर छापा मारा।छापेमारी के दौरान:* स्पा का मैनेजर प्रजापति तरूणकुमार मणिलाल (उम्र 26 वर्ष) मौके पर मिला। वह आर्थिक लाभ के लिए बाहर से 8 किराए की महिलाओं को बुलाकर, प्रति ग्राहक ₹1000 से ₹1500 की रकम लेकर देहव्यापार करवाता था। एक कमरे से *डमी ग्राहक व एक महिला को शारीरिक संबंध स्थापित करने की तैयारी में पकड़ा गया*मौके से ₹2500 नकद तथा 1 DVR (DH-XVR4B16, मूल्य ₹1500)*जब्त किया गया। स्पा संचालन के लिए आवश्यक लाइसेंस, दस्तावेज व स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं था जो पुलिस आयुक्त के नोटिस का उल्लंघन है।स्पा के मुख्य संचालक/मालिक गौतम रामजी ठाकोर, नील शाह और हिरेन उपाध्याय**स्थल पर मौजूद नहीं थे।मुख्य बिंदु (Key Points)*.तारीख / स्थान:08-12-2025, विवंता इंटरनेशनल स्पा, रनस्केप बिल्डिंग, वैष्णोदेवी सर्कल, सोला़, अहमदाबाद।

2.गैरकानूनी गतिविधि:*  स्पा की आड़ में व्यवस्थित *वेश्या व्यवसाय एवं  संचालन पकड़े गए व्यक्ति:

तरुण कुमार मणिलाल प्रजापति (मैनेजर)

8 महिलाएँ

4. मुख्य आरोपी (मालिक)

गौतम रामजी ठाकोर

नील शाह

हिरेन उपाध्याय

5. आर्थिक मॉडल

प्रति ग्राहक ₹1000–1500 महिलाओं को दिए जाते थे।

6. जब्त मुद्दामाल

नकद ₹2500

DVR मशीन (DH-XVR4B16)

7.अन्य कानूनी उल्लंघन कोई संचालन अनुमति नहीं

स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं

पुलिस आयुक्त के नोटिस का स्पष्ट उल्लंघन

कानूनी धाराएँ (Charges Applied)

इमोरल ट्रैफिक (प्रिवेन्शन) एक्ट – ITP Act

1. धारा 3 कुकड खाना संचालन या उसकी देखरेख

2. धारा 4 वेश्या व्यवसाय से होने वाली आय पर निर्भर रहना

3. धारा 5 किसी महिला को वेश्या व्यवसाय हेतु लाना/प्रलोभित करना

4. धारा 7 सार्वजनिक स्थानों के आसपास देहव्यापार करना

भारत का दंड संहिता / BNS

धारा 223 पुलिस कमिश्नर के नोटिस का उल्लंघन

आरोपियों का पूर्व अपराध इतिहास

1. *CID क्राइम, गांधीनगर द्वारा पूर्व में भी विवंता स्पा की जांच व कार्रवाई हो चुकी है।*

2. अडालज पुलिस स्टेशन में शिकायत

दिनांक 15–16 / 10 / 2025

मुख्य आरोपी नील शाह एवं 3 अन्य के खिलाफ

**मारपीट, गाली-गलौज और अपहरण की F I R दर्ज* है

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जैसलमेर जसदड तहसील के अटकोट गांव में दिल्ली निर्भया कांड को वापस याद दिलाती 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

    * ११/१२/२०२५टी एन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जसदण तहसील के अटकोट गांव में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म- इस मामले में…

    मण्डलायुक्त के आश्वासन के बाद निगम कर्मियों का आन्दोलन स्थगित – विनोद इलाहाबादी

    अर्जुन रौतेला आगरा। विगत चार दिन से महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह के भतीजे हर्ष दिवाकर द्वारा नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के साथ कि गयी अभद्रता…

    Leave a Reply