बहराइच * विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रुल ऑफ लॉ सोसाइटी द्वारा आयोजित हुआ संगोष्ठी *मनोज त्रिपाठी .

आज 10 दिसंबर 2025 को
रूल ऑफ लॉ सोसाइटी बहराइच (अवध) के तत्वावधान में “अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस” के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर मानवाधिकार विषयक पर जन जागरण अभियान चलाए जाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।पदाधिकारियों ने मानवाधिकार का हनन करने वाले जिम्मेदार कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक संघर्ष के लिए प्रभावी टीम का भी गठन किया।
रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के तत्वावधान में जिला अधिवक्ता संघ परिसर में आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए सोसाइटी अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस हम सभी को यह स्मरण कराता है कि मानव मात्र का सम्मान ,सुरक्षा और स्वतंत्रता ही एक सभ्य समाज की असली पहचान है ।मानवाधिकार किसी भी व्यक्ति को उसकी जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, विचार या स्थिति से परे केवल इसलिए मिलते हैं क्योकि वह”मानव”है। यही अधिकार हमारे अस्तित्व, गरिमा और विकास की आधारशिला है।जिला संयोजक प्रमोद सिंह चौहान ने कहा कि मानवाधिकार केवल कानून की बात नही बल्कि यह हमारे आचरण हमारे व्यवहार और हमारे सोच में दिखाई देना चाहिए जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति सम्मान और सुरक्षा का अनुभव नही करता तब तक मानवधिकारो का उद्देश्य पूर्ण नही हो सकता।उपाध्यक्ष संजय पाठक ने कहा कि विश्व मानव अधिकार दिवस हमे यह प्रेरणा देता है कि हम मानवता को सर्वोच्च रखते हुए एक न्याय पूर्ण, दयालु और समान समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाये।जिला मंत्री अमित वर्मा ने कहा कि मानव मूल्यों की रक्षा करने, समाज मे समानता सदभाव और न्याय को बढ़ावा देने तथा हर व्यक्ति के अधिकारों को सुरक्षित औए मजबूत बनाने में सोसाइटी के पदाधिकारी सदैव कटिबद्ध और प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी ने कहा कि अत्याचार, हिंसा, भेदभाव को समाप्त करने के लिए मानवधिकार दिवस के अवसर पर हम सबको संकल्प लेना होगा ताकि हर व्यक्ति को न्याय,समान अवसर और सम्मान मिल सके।परिचर्चा का संचालन प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया ।आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से कानूनविद रमन कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता किशोरी लाल चौधरी, शिवपाल शुक्ल, समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, शोभित शुक्ला , प्रवीण पांडेय, बाबू राम तिवारी, अमित पाल, राजेश मिश्र, सुनील द्विवेदी,अरविंद पांडेय एडवोकेट,नरेंद्र मोहन आर्य समेत तमाम अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समापन अवसर पर संगठन पदाधिकारियों ने संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प लेकर मानवाधिकार विषयक पर जन जागरण अभियान चलाये जाने का संकल्प भी लिया । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जैसलमेर जसदड तहसील के अटकोट गांव में दिल्ली निर्भया कांड को वापस याद दिलाती 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

    * ११/१२/२०२५टी एन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जसदण तहसील के अटकोट गांव में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म- इस मामले में…

    मण्डलायुक्त के आश्वासन के बाद निगम कर्मियों का आन्दोलन स्थगित – विनोद इलाहाबादी

    अर्जुन रौतेला आगरा। विगत चार दिन से महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह के भतीजे हर्ष दिवाकर द्वारा नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के साथ कि गयी अभद्रता…

    Leave a Reply