गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ ब्लॉक में बीडीसी ओने जमकर हंगामा काटा हमारे सभी सम्मानित बीडीसी ब्लॉक प्रमुख चुनाव 7 महीने हुए पर कोई भी ब्लॉक में मीटिंग नहीं हुई और ना ही कोई भी सम्मान दिया गया बीडीसी भाइयों को इस विषय पर आज परवेज चौधरी जिला अध्यक्ष हापुड़ प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने अपने सम्मानित वीडियो सी भाइयों को लेकर BDO एडीओ पंचायत अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख जी से इस विषय पर बातचीत हुई बात का निर्णय निकला कि 5 तारीख तक मीटिंग करेंगे बीडीसी भाइयों को आश्वासन दिया बीडीसी भाइयों ने कहा कि जो 5 तारीख तलक मीटिंग नहीं हुई तो 6 तारीख में ब्लॉक में धरना प्रदर्शन करेंगे सभी सहयोगी बीडीसी भाई सम्मानित राजेंद्र राणा सन्नू रूपचंद चोटी वाले शोभित अमित धर्मेंद्र गोपाल डॉक्टर राजेंद्र अनिल संजय भाई सभी बीडीसी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद