बहराइच 23 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर फसल अनुसंधान केन्द्र परिसर में आयोजित किसान सम्मान दिवस पर लगाये प्रदर्शनी पण्डालों का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निरीक्षण कर पं. दीन दयाल उपाध्याय तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किसान सम्मान दिवस का शुभारम्भ किया।
किसान सम्मान दिवस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने स्व. चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब ने किसानों की समस्याओं को समझा और उसके समाधान के लिए सदैव प्रयासरत भी रहे। यही वजह है कि उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है और उनके जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
डॉ चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के कल्याणार्थ दृढसंकल्पित हैं। केन्द्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो तथा उनके चेहरे पर खुशहाली आये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा जहॉ एक ओर किसानों को समय से खाद, बीज व पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है वहीं दूसरी ओर उन्हें उनकी उपज का वाज़िब मूल्य भी दिलाया जा रहा है। किसानों को उनकी मेहनत का वाज़िब मूल्य प्राप्त हो इसके लिए कई जिन्सों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में गुणात्मक वृद्धि की गयी है।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रगतिशील, कर्मठ एवं लगनशील किसान आज ऐसे व्यक्ति की याद में बैठे हैं, जिसने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों की खुशहाली के लिए संघर्ष करते हुए बिता दिया। डॉ चन्द्र ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यान्वित कराया जा रहा है। साथ ही उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि प्रगतिशील किसानों से अनुभव लेकर अपनी आय को दोगुना करने का प्रयास करें तथा बाज़ार की मांग के अनुसार अपनी खेती में लचीलापन लायें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद किसानों को भारत माता की जय के नारे भी लगवाये।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान सम्मान योजना वर्ष 2021-22 हेतु कृषि विभाग द्वारा कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, सत्य प्रकाश वर्मा, अखिलेश कुमार, श्रीमती सुरेखा, श्रीमती मालती देवी, गुरूवचन, देश विजय व श्रीमती कान्ती सिंह को गेहूॅ, मसूर, धान व मक्का, उद्यान विभाग द्वारा कृषक राम फेर पाण्डेय, शराफत हुसैन, फूल कुमारी, पार्वती देवी, आलोक सिंह व राज कुमार को शहद, खरीफ प्याज़ व मशरूम, मत्स्य विभाग द्वारा श्रीमती सुमित्रा देवी, चिन्ताराम, संतोष कुमार वर्मा व निर्मल को पंगेसियस व समन्वियक मत्स्य पालन, रेशम विभाग द्वारा सांवली, राज कुमार, विकास कुमार व अधार को रेशम कोया उत्पादन, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषक रिज़वान अली, अनिल मौर्य, श्रीमती माया देवी व श्रीमती आरती देवी को सरसो/तोरिया व बैगन उत्पादन, पशुपालन विभाग द्वारा विमल टेकड़ीवाल, सूबेदार सिंह, करन शाही व शिव कुमार को दुग्ध उत्पादन व कुक्कुट (अण्डा उत्पादन) व कुक्कुट कड़कनाथ मुर्ग उत्पादन तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा सीताराम व श्रीमती माधुरी देवी को दुग्ध उत्पादन में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को रू. सात हज़ार व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को प्रति किसान रू. पॉच हज़ार की धनराशि प्रदान की गयी।
प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइज़ेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज़ीड्यू योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में फार्म मशीनरी बैंक से लाभान्वित समितियों लव कृषि विकास समिति, देवा कृषि विकास समिति, राजलली कृषक समिति, बरगदिहा किसान कल्याण समिति, आचार्य नरेन्द्र देव किसान समिति को रू. 15 लाख की लागत पर 80 प्रतिशत अनुदान रू. 12-12 लाख तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अन्तर्गत सोहरवा कृषि विकास समिति को रू. 10 लाख की लागत पर 80 प्रतिशत रू. 08 लाख धनराशि का अनुदान डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा कृषक राम सेवक वर्मा, खुशीराम गुप्ता, अनिरूद्ध यादव, मगन बिहारी पाठक, वीरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार सिंह व जितेन्द्र बहादुर सिंह को जनपद में प्राकृतिक/जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया जाय।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि निदेशक टी.पी. शाही, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीएचओ पारसनाथ, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक मत्स्य डा. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, श्री नथ्थू सिंह उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, व अन्य सम्बन्ध्ति अधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कृषक मौजूद रहे। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच आवाज जुर्म के खिलाफ ,8081466787,मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।,
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।