बहराइच , परशुराम सेना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने महसी क्षेत्र के भगवानपुर कार्यालय पर क्षेत्रीय ब्राह्मणों के साथ एक बैठक किया गया और निर्णय लिया गया कि हम सभी पर बिहार के एक बिगडै़ल पूर्व मंत्री जीतनराम मांझी ने जिस तरह से ब्राह्मणों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया है इससे आघात सभी को पहुंचा है इसलिए हम सभी को बहराइच के परशुराम चौक पर प्रकोष्ठ के साथियों के साथ साथ 27को आयोजित धरना प्रदर्शन कर मांझी के पुतला दहन को भारी से अधिक संख्या में आकर सभी के साथ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को शांतिप्रिय ढंग से किसी भी दशा में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , आवाज जुर्म के खिलाफ ,8081466787, मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।