*आगरा पुलिस के हथकंडे चढ़े जुआरी सटोरी, नगदी, गांजा, तमंचा सहित 3 गिरफ्तार*
आगरा:– थाना खदौली पुलिस टीम द्वारा जुआ सट्टा की खाई वाडी करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार लोगो के कब्जे से एक ताश की गड्डी ₹1580 नगद, 1030 ग्राम गांजा एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किया ।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी के नेतृत्व में क्षेत्र अधिकारी के के सफल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक खंदौली की टीम द्वारा जुआ सट्टा की खाई करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश ।
27 दिसंबर 2021 को थाना खंदौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की चेकिंग कर रही थी तभी मुखवर की सूचना पर ग्राम गोवर्धन के मंदिर के पीछे मैदान में जुआ खेलने की सूचना पर थाना पुलिस सक्रिय, तीन अभियुक्तों महेश पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह रवि पुत्र किशन पाल सिंह सतीश पुत्र अनेक सिंह को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक ताश की गड्डी 1580 नगर 1030 ग्राम गांजा और एक अवैध 315 बोर का तमंचा मैं जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया ।
थाना खंदौली पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर की अग्रिम कार्यवाही ।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम मय फोर्स एवं उप निरीक्षक पीयूष पांडे, उप निरीक्षक सचिन कुमार, मुख्य आरक्षी कश्मीर सिंह,आरक्षी अभिषेक , आरक्षि अरवेश थाना खंदौली मौजूद रहे ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़