आचार संहित लगते ही एक्शन में आये डीएम, एसपी ,,। पुलिस दल – बल के साथ शहर के चौक, चौराहों पर राजनीतिक दलों के लगे होर्डिग, बैनर व पोस्टरों को उनकी मौजूदगी में उतरवाया गया। डीएम चौराहा, महसी बस स्टैण्ड, पानी टंकी चौराहा, डिगिहा चौराहा, छावनी चौराहा, घण्टाघर सहित अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर व होर्डिग को जिलाधिकारी डा.दिनेश कुमार व एसपी केशव कुमार चौधरी की मौजूदगी में हटवाया गया तथा डीएम, एसपी ने नगर का भ्रमण कर मातहतों को सख्त निर्देश दिये कि चुनाव आयोग के गाइड लाइन का पालन करना चाहिए ,, इस मौके पर एडीएम मनोज, सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली नगर व देहात प्रभारी, नगरपालिका ईओ मौजूद रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,, मास्क पहने और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ,,8081466787 ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।