फ़िरोज़ाबाद
फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा के नारखी में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने महापंचायत कर अपने ही विधायक का किया विरोध,
आदर्श आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस का खुला उनलंघन किया गया
चुनाव आयोग के 15 जनवरी तक सभी तरह की सभा पर रोक के वावजूद की गई सभा
टूंडला के मौजूदा बीजेपी विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
नारखी के ठाकुर कोल्ड स्टोरज में सभा आयोजित की गई थी ब्राह्मण,ठाकुर,बघेल,कुशवाह व अन्य जातियों के नेताओ सहित स्थानीय लोगो की महापंचायत का आयोजन किया गया था
महापंचायत में बीजेपी द्वारा बाहरी प्रत्याशी उतारने पर विरोध करने की हुंकार भरी गई।
नारखी ब्लॉक क्षेत्र के दो दर्जन ग्राम प्रधान व एक दर्जन पूर्व प्रधान समेत आम जनता शामिल रही।
बीजेपी हाईकमान से कहा गया कि स्थानीय प्रत्याशी को उतारा जाय । अगर बाहरी प्रत्याशी उतारा गया तो होगा भारी विरोध।
रिपोर्ट- संजय शर्मा
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद