विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने में किसी भी दशा में किसी तरह की चूक न हो इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग के जारी गाइड़ लाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो के प्रति समय – समय- अपने क्षेत्र के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक नानपारा का भ्रमण किया जाता रहता है ।आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम अजित परेश और सीओ जंगबहादुर यादव के नेतृत्व में गुरघुटटा , माघी, केशवापुर में एरिया डोमिनेशन किया गया इस दौरान एस एस बी व थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह के साथ गुरघुटटा चौकी इंचार्ज अरुण द्विवेदी एवं उपनिरीक्षक अनुराग प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN. NEWS 24 बहराइच ,,8081466787, मास्क लगाएं और कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।