समाजवादी पार्टी के मटेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने यासर शाह ने अब बदला अपना क्षेत्र बहराइच सदर से लड़ेंगे चुनाव ,,,,
सपा ने एक और उम्मीदवार का एलान कर दिया है। अब तक सपा ने चार उम्मीदवार तय कर दिए हैं। गुरुवार को जारी सूची में महसी से पूर्व विधायक केके ओझा को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले सपा ने तीन उम्मीदवार तय किए थे।
मटेरा से विधायक पूर्व मंत्री यासर शाह ने अपना क्षेत्र बदल लिया है। वह अब बहराइच सदर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में भाजपा छोड़कर आईं विधायक माधुरी वर्मा को नानपारा से उम्मीदवार बनाया है। पूर्व मंत्री यासर शाह अपने पिता की परंपरागत सीट बहराइच सदर से मैदान में उतरने का फैसला किया है।
इस सीट से यासर के पिता सपा सरकार में मंत्री रहे वकार अहमद शाह पांच बार विधायक निर्वाचित हुए थे। 2017 में यहां से उनकी मां पूर्व सांसद रूआब सैयदा चुनाव लड़ी थीं। उन्हें भाजपा की अनुपमा जायसवाल से शिकस्त मिली थी। इस सीट से उम्मीदवारी हासिल कर यासर शाह ने अपनी पत्नी मारिया शाह के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित मानी जा रही मटेरा सीट छोड़ी है।
नानपारा से लगातार दो बार चुनाव जीती माधुरी वर्मा अब सपा की उम्मीदवार हैं ,,,, मुकेश श्रीवास्तव पयागपुर से दूसरी बार सपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाएंगे वे2012 में यहां से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे।
कांग्रेस के तीन प्रत्याशी घोषित, दो नए चेहरों पर दांव
कांग्रेस ने भी अब अपने पत्ते खोल दिए हैं। तीन प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिसमें दो नए चेहरे हैं। एक फरवरी से नामांकन शुरू होने के मद्देनजर बुधवार को कांग्रेस ने सात में से तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।
जिलाध्यक्ष जेपी मिश्र ने बताया कि नानपारा से जिला महासचिव डा. अब्दुल मोहम्मद सिद्दीकी, मटेरा से पूर्व विधायक अली बहादर के पुत्र अली अकबर ‘पप्पू’ और पयागपुर से पूर्व सांसद स्व. रानावीर सिंह के पौत्र मेजर राना शिवम सिंह प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। रानावीर सिंह का परिवार खोई हुई अपनी राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश में है। विशेश्वरगंज में कई बार ब्लाक प्रमुख पद पर काबिज रहा है। अली अकबर पप्पू एक बार फिर कांग्रेस से चुनाव मैदान में ताल ठोंकने को तैयार हैं। वह दो बार से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं। नानपारा से डा. एएम सिद्दीकी लंबे समय से जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे। वह सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं देखना यह है कि नेताओं की नजर अपने चुनाव जीतने की उम्मीद लगाए हैं अब दिन दूर नहीं जनता किसे चुनकर विधानसभा सदस्य के रूप में पहुंचाती है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787, मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।