Overall, चाहे जो भी वजह रही,अंततः बीजेपी की यूपी में दुबारा जबरदस्त वापसी हुई,इस जीत में लोकल समीकरण के साथ कहीं ना कहीं योगी जी और मोदी जी का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है,जिस बात को अगैंस्ट पार्टियां जनता को समझाने में विफल रहीं,बीजेपी इस बात को जनता को समझाने में कामयाब रही,रही बात सपा की तो इस पूरे चुनाव में एम वाई का फैक्टर समाज वादी पार्टी पर फिर भारी पड़ गया।
अब थोड़ा अलग हट कर अगर ध्यान दें तो ये बात अब बिल्कुल साफ है कि जनता को मंदिर मस्जिद से ज्यादा अपनी मूलभूत जरूरतों रोटी,कपड़ा और मकान पर ज्यादा ध्यान है और जो पार्टी इन सब बातों को लेकर जनता के बीच जाएगी,उसे सफलता जरूर मिलेगी।यह जीत सही मायनों में बीजेपी के साथ ही योगी जी और मोदी जी की जीत है। उत्तर प्रदेश की जनता ने जता दिया है पुनः योगी राज बनाकर उनमें अपना विश्वास ,, बहराइच में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है पयागपुर से दुबारा सुभाष त्रिपाठी , बहराइच सदर से दुबारा अनुपमा जायसवाल , बलहा से दुबारा सरोज सोनकर , महसी से दुबारा सुरेश्वर सिंह , नानपारा से भाजपा अपना दल गठबंधन के रामनिवास वर्मा विधानसभा सदस्य के रूप में चुने गए हैं और दो सपा की मटेरा से मारिया शाह ,तथा कैसरगंज से आनन्द यादव विधायक चुने गए हैं । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।