भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद एक और जहाँ पुरे प्रदेश मे जगह जगह जश्न जैसा माहौल बना हुआ है तो वहीँ उत्तरप्रदेश के जनपद आगरा के ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत गांव साधन मे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी जाहिर करते हुए रैली का आयोजन किया है।
अछनेरा के गांव साधन मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने चौधरी बाबूलाल जी जोकि आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा 91 से भारतीय जनता पार्टी से विधायक प्रत्याशी है के प्रचण्ड बहुमत से जीत व पुरे प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनने के उपलक्ष्य में भव्य रैली निकाली। इस कार्यक्रम के संयोजक
प्रखंड मंत्री दिनेश कुमार व अनिल कुमार रहे
रैली को नव नियुक्त जिला संयोजक आर के इंदौलिया व जिला कार्याध्यक्ष महेश शर्मा ने झंडा दिखाकर रवाना किया
मौके पर महेश शर्मा, आरके इंदौलिया प्रखंड अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रखण्ड कार्याध्यक्ष भूदेव शर्मा,dr निरंजन सिंह, रामू ठाकुर, वकील, धारा, नरेश, सत्यवीर, बाला पहलवान, विष्णु सर, कृष्णा सर,लाला राम, रिंकू राजपूत, किन्ना पहलवान, केके ठाकुर, प्रेम पाल, रोहित ठाकुर, सुजीत पहलवान, अजय , विजय सिंह, सोनू पलवान, गोंदू, दलवीर, लाला पंडित, भगत सिंह, निक्कू सिंह, मोहित, राहुल, किन्ना आदि मौजूद रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद