खेरली(अलवर)से सत्यवीर सैन की रिपोर्ट
कठूमर उपखंड की ग्राम पंचायत तसई में हिंदुओं के प्रसिद्ध लोक देवता गोगा जाहरवीर की यादगार में प्रसिद्ध लोक गायक के “ढोला समारोह” का भव्य आयोजन किया गया |
जानकारी के अनुसार, चौहान वंश के लोक देवता गोगा जाहरवीर की यादगार में चौहान वंशीय राजपूतों के ग्राम तसई में भूतपूर्व सरपंच संजय सिंह चौहान के नेतृत्व एवं कठूमर विधायक प्रतिनिधि अवधेश बैरवा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को गोगा जाहरवीर सेवा समिति द्वारा प्रसिद्ध लोक गायक हरिराम गुर्जर के “ढोला समारोह” का भव्य आयोजन किया गया | समारोह में हरिराम गुर्जर द्वारा संगीतमयी धुन पर गोगा जाहरवीर का गुणगान करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया |
समारोह समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अवधेश बैरवा का जाहरवीर सेवा समिति द्वारा साफा बंधन एवं चांदी का मुकुट पहनाकर और गायक हरिराम गुर्जर का साफा बंधन कर स्वागत सम्मान किया गया |
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद