ताज महोत्सव के अंतर्गत संध्या 2023 ऑडिशन हुए संपन्न
ताज महोत्सव संध्या 23:00 के लिए सूर सदन में 2 दिन का ऑडिशन रखा गया जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने गायन वादन तथा नित्य स्वर एवं कला परीक्षण आयोजन किया जिसमें लगभग 179 प्रतिभागियों ने भाग लिया निर्णायक मंडल के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ग़ज़ल गायक सुधीर कुमार नारायण करतार सिंह यादव तथा कत्थक नृत्य रुचि शर्मा आकाश और मोहित उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन और दिनेश श्रीवास्तव ने किया
कलाकारों के साथ संगत की तबले पर राज में सीन है कमल सिंह चैन की ने ढोलक पर और बैंड पर ललित गिटार पर हरीश कुमार ने
निर्णायक मंडल के मिलने के आधार पर कलाकारों का चयन किया जाएगा इस संबंध में उनके सूचना एवं प्रस्तुति पत्र उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा पर 10 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य उपलब्ध रहेंगे जिन कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया है वहां से जाकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद