*सांसद खेल स्पर्धा के लिए कराये रजिस्ट्रेशन*
आगरा। आगरा लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रो० एस०पी० सिंह बघेल की अध्यक्षता में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी शाम 5 बजे तक होंगे। गौरव शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को होने वाली रन फॉर जी-20 के लिए धावक अपना
रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी की शाम 5 बजे तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर करा सकते हैं। सभी धावकों को चेस्ट नंबर वितरित किए जाएंगे। रन फॉर जी-20 सेंट जॉन्स कालेज से शुरू होकर एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगी। रजिस्ट्रेशन फार्म भाजपा ब्रजक्षेत्र कार्यालय जयपुर हॉउस, मून टीवी कार्यालय मानस नगर, सी टीवी कार्यालय मारुती स्टेट, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर, ब्लॉक एत्मादपुर, ब्लॉक खंदौली, मधु-सत्य ईइनटी श्री टाकीज के सामने, राजेश्वर फिलिंग स्टेशन राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड, शहीद हरेंद्र सिंह फिलिंग स्टेशन पथौली, महादेव फिलिंग स्टेशन सहारा फतेहपुर सिकरी रोड, नेशनल हाईवे फिलिंग स्टेशन सिकंदरा, किशोर ब्रदर फिलिंग स्टेशन सेवला, गिर्राज एजेंसी फिलिंग स्टेशन रामबाग चौराहा, हिंदुस्तान ऑटोवेज फिलिंग स्टेशन नुनिहाई, सत्या ऑटोमोबाइल्स फिलिंग स्टेशन नेहरू नगर आगरा पर उपलब्ध है साथ ही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए www.sansadkhelspardha. in पर भी रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़