
जावरा रतलाम समाचार मध्य प्रदेश जावरा शहर में राठोर समाज सकलपंच लाला गली पर श्री सत्यनारायण मंदिर जावरा भगवान श्री सत्यनारायण छटि प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत वर्षगांठ भव्य रुप से हर्षोल्लास से मनाई गई इसके भव्य आयोजन किया गया 26 जनवरी हवन पूजा संगीत सुंदरकांड आयोजन हुआ लाइट डेकोरेशन किया गया 27 जनवरी राठोर समाज शोभा यात्रा निकाली जो राठोर धर्मशाला प्रारंभ हुई जो गीता भवन खाचरोद रोड रावण दरवाजा आजाद चोक लाला गली मंदिर पहुंची महा आरती हुई तत्पश्चात राठोर धर्मशाला समाज समाज जन महाप्रसादी भोजन शामिल हुए सभी कार्य धार्मिक सब संपन्न हुए ।
रिपोर्टर श्यामलाल राठौर जावरा मध्य प्रदेश





Updated Video