
विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने की तैयारी
एसडीएम व सीओ को स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाएं रखने के दिए गए निर्देश
आवश्यक सेवाओं की निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के दिए गए निर्देश
विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
हड़ताल के दृष्टिगत स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम
बहराइच 15 मार्च। विद्युत कार्मिकों की प्रस्तावित हड़ताल के दौरान जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित सांकेतिक हड़ताल के दौरान जिले में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने हेतु माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित किये जाए। डीएम व एसपी ने कहा कि हड़ताल अवधि के दौरान आवश्यक सेवाओं विशेषकर चिकित्सालयों, जलापूर्ति से सम्बन्धित उपक्रमों, संचार संस्थानों आदि की विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार बाधा नहीं आनी चाहिए।
डीएम व एसपी ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण रूप से सुरक्षा उपलब्ध करा दी जाय। अप्रिय स्थिति में तत्काल कड़ी कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराया जाय। जनपद में विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी संवेदनशील स्थानों की समीक्षा कर वहाँ पर सुरक्षा के पर्याप्त बन्दोबस्त कराए जाएं।
डीएम व एसपी द्वारा उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हड़ताल की अवधि में तहसील क्षेत्रान्तर्गत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाए। एसडीएम को निर्देश दिया गया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थापित विद्युत सब स्टेशनों पर राउण्ड-द-क्लाक लेखपालों सहित अन्य आवश्यक कार्मिको की ड्यूटी लगा दी जाए। डॉ. चन्द्र ने कहा कि हड़ताल अवधि के दौरान संविदा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध भी रखे जाए। डीएम द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विद्युत सब स्टेशनों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आईटीआई, पालीटेक्निक, भूतपूर्व सैनिकों की ड्यूटी लगा दी जाय।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.





Updated Video