रिपोर्टर: सत्यवीर सैन
खेरली (अलवर) 04 सितम्बर 2021
जिले में कठूमर उपखण्ड के गाँव साजनपाड़ा के शुभम शर्मा ने हाल ही गोवा में हुई नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर एवं कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में कठूमर का नाम रोशन किया है। नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 28 राज्यों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें राजस्थान के शुभम शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में राजस्थान के 88 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। शुभम शर्मा ने पूर्व में भी के 1 कैटेगरी 75 किलोवर्ग में 3 फाइटर जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया था। आपको बता दें कि इससे भी पहले शुभम ने स्टेट में बाई गोल्ड प्राप्त किया है। शुभम ने बताया कि कांस्य पदक जीतना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं, मेरा लक्ष्य है कि आगे भी गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करूँ। शुभम के गाँव साजनपाड़ा में रहने वाले उनके दादाजी घनश्याम शर्मा ने बताया कि शुभम शुरू से ही पढ़ने लिखने में होशियार था। पाँचवीं तक की पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल में की। उसके बाद परिवार सहित जयपुर सेटल हो गए। जहाँ आगे की पढ़ाई पूरी करते हुए शुभम अभी बीए फाइनल के छात्र हैं। और सपरिवार जयपुर रहते हैं। गाँव में जमीन की देखभाल के लिए उनके दादा-दादी यहाँ रहते हैं। शुभम के दादा ने बताया की शुभम ने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस बात का मुझे नाज है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद