रिपोर्टर:सत्यवीर सैन
अलवर/ 4/09/2021
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने इस दौरान उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राज्य में कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन हुआ जो देश में नजीर बना। राज्य सरकार द्वारा संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर में शीघ्र ही जेल परिसर में मेडिकल काॅलेज के भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। इससे स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने जिले के चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना की द्वितीय लहर में ना केवल जिले के मरीजों का इलाज किया बल्कि पडोसी राज्य हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश से आए मरीजों का उपचार भी भली-भांति कर एक मिसाल कायम की है।
उन्होंने सीएसआर मद से 40 बैड का आईसीयू तैयार करने पर मेक्सो इंडिया प्रा. लि. का तथा इसमें सहयोग करने पर प्लान इंडिया और एमिड संस्थान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान खुले मन से औद्योगिक इकाइयों, भामाशाहों एवं आमजन ने चिकित्सकीय उपकरण, भोजन एवं अन्य प्रकार से सहयोग किया है। यह भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का प्रतीक है।
इस दौरान श्री योगेश मिश्रा, श्रीमती कमलेश सैनी, श्री शादी खान, श्री उमरदीन, श्री पेमाराम सैनी,श्री राकेश बैरवा,डॉ सुनील चौहान, डॉ ओ पी मीना,श्री राजपाल यादव,प्लान इंडिया की श्रीमती पिंकी प्रधान एवं श्री रजत शर्मा, प्रोफेसर जुगमिन्दर तायल एवं श्री विनित शर्मा तथा चिकित्सकगण उपस्थित थे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद