किरावली रेलवे स्टेशन के 56 न गेट के पास एक गाय दलदल में फस गई इसकी सूचना ग्रामीणों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला विधार्थी प्रमुख आर के इंदौलिया को दी
आर के इंदौलिया गाय को निकलने के लिए रस्सा लेकर खुद दलदल में कूद पड़े और किसानों की मदद से गाय को दलदल से निकल लिया
राहगीरों ने बताया कि गाय 2 दिन से पानी मे खड़ी हुई थीं
उन्होंने सोचा की गाय पानी पी रही है
दामों पहलवान, बीरेश इंदोलिया, मानसिंह, टट्टू सिंह, बच्चू सिंह, ओमवीर , गेट मैन पिंटू आदि लोग मौजूद रहे नगर पंचायत किरावली के कर्मी भी मौके पर पहुँच गए।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद