
आज आए दिन हो रहे बच्चों पर अत्याचार को रोकने के लिए सूरत शहर के पांडेसरा पुलिस स्टेशन द्वारा आज उद्योग भारती विद्यालय बाटली बाय कॉलोनी में जिनके मां बाप सर्विस कर रहे हैं और दोनों घर पर नहीं रह रहे हैं उनके बच्चों के लिए चिल्ड्रन डे केयर की शुरुआत की गई है जिसमें सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 8:00 बजे तक अपने बच्चों को यहां पर रख कर के सर्विस पर जा सकते हैं उन बच्चों की जवाबदारी खुद पांडेसरा पुलिस स्टेशन ले रही है ऐसे में बच्चों को सुरक्षित जगह और कहां मिल सकती है तो सभी कामकाजी महिलाएं और पुरुषों से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की महिला प्रमुख श्रीमती निशा संजय राय जी ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों को सर्विस पर जाते वक्त यहां पर बच्चों को छोड़कर जाए या फिर पांडेसरा पुलिस स्टेशन को सूचित करें वह बच्चों को ले जाकर के इस केयर होम में रखेंगे और शाम को जब आप घर पर वापस आए तो अपने बच्चों को सुरक्षित यहां से लेकर जाएं इसमें काम में पांडेसरा एसेशन के प्रमुख श्री कमल भाई तुलसियान जी का बहुत बड़ा योगदान रहा टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 98798 डबल 5419





Updated Video