बॉलीवुड अभिनेता गौरव कुमार को मिला रायबरेली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड अवार्ड दिया बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देवल
जहां रायबरेली के रहने वाले अभिनेता गौरव कुमार जी ने रायबरेली का नाम देश विदेश तक पहुंचा दिया रायबरेली जनता वासियों को यूपी के सभी वासियों को गौरव कुमार के ऊपर गर्व है उन्होंने अपने यूपी का नाम देश-विदेश तक पहुंचा दिया दिल्ली में हुआ होटल वेदांता में प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ जिसमें दिल्ली शहर और मुंबई से बहुत से महान भाव उपस्थित हुए ईशा देवल चीफ गेस्ट रहे अभी उनके भाई सनी देओल जी की फिल्म आ रही है गदर2 वही गौरव कुमार जी की बात करें तो वह वीआईपी गेस्ट प्रोग्राम में मौजूद रहे और उनको सम्मानित बेस्ट एक्टर अवार्ड ईशा देओल के द्वारा दिया गया कार्यक्रम के संपादक प्रवीण शर्मा बताया की अभिनेता गौरव कुमार जी की फिल्म रायबरेली उन्होंने देखी उनको बहुत ही अच्छी लगी गौरव कुमार से कांटेक्ट किया बेस्ट एक्टर अवार्ड देने की रिक्वेस्ट की अभिनेता बातचीत करने के पश्चात प्रवीण कुमार जी बोले के अभिनेता गौरव कुमार जी बहुत अच्छे इंसान हैं वाकई में उनसे बात कर कर लगा एक अभिनेता को अच्छा इंसान होना कितना जरूरी है अभिनेता गौरव कुमार जी को मीडिया के सामने बताया कि बहुत अच्छे इंसान हैं अभिनेता गौरव कुमार ने देश नहीं विदेश में नाम किया है उन्होंने उनकी एंट्री होते ही चार चांद लग गए प्रोग्राम में दर्शकों ने खूब सेल्फी खिंचाई गौरव कुमार जी ने गौरव कुमार बोला ऐसे प्रोग्राम हमेशा ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए जिसमें बहुत से यंग कलाकारों को भी मौका मिलना चाहिए जो अपने क्षेत्र छोटे शहर से निकलकर बाहर बॉलीवुड में जाते हैं और गौरव कुमार जी ने बोला कि मैंने रायबरेली फिल्में बहुत से नए लोगों को काम दिया और ऐसे अक्सर वह करते रहेंगे अपनी हर फिल्म में उन्होंने जनता को दिल से धन्यवाद दिया आप सभी के प्यार आप सभी के साथ की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं इसलिए लिए दिल से धन्यवाद सभी मीडिया वाले भाइयों को भी दिल से धन्यवाद दीया गौरव कुमार आने वाली बॉलीवुड फिल्म, नाच बसंती नाच ,संदेह जो इसी साल रिलीज होगी ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़